नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर कई दिनों से चर्चाएं चल रही थीं. लेकिन अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कह दिया है कि गठबंधन नहीं होगा. केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में आप के साथ गठबंधन से इनकार किया है और दोनों पार्टियां इस बारे में एक-दूसरे से बातचीत नहीं कर रही हैं.
केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आप और कांग्रेस के बीच बातचीत तय होने का दावा करने वाली खबरें कांग्रेस की तरफ से गढ़ी गई हैं.
सूत्रों ने बताया कि आप के कांग्रेस के साथ पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में गठबंधन करने के नये प्रयास शुरू करने के कुछ घंटों बाद केजरीवाल का यह बयान आया है. सूत्रों ने बताया कि आप नेता संजय सिंह ने भी एनसीपी प्रमुख शरद पवार से प्रस्ताव पर चर्चा की.
केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में आप के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है और दोनों पार्टियां इस संबंध में कोई बात नहीं कर रही हैं.
बता दें कि इससे पहले शीला दीक्षित दिल्ली में कांग्रेस आप के बीच गठबंधन को लेकर साफ मना कर चुकी हैं. वहीं दिल्ली कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीसी चाको ने केजरीवाल के साथ गठबंधन को लेकर फोन पर सर्वे करवा रहे हैं.