सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में 12 बजे BJP दफ्तर पर AAP का प्रदर्शन

Auto Draft

दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले सीबीआई उनका मेडिकल टेस्ट भी कराएगी। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप आज दोपहर 12 बजे BJP दफ्तर पर प्रदर्शन करेगी।वहीं इसके विरोध में आम आदमी पार्टी देशभर में प्रदर्शन करने जा रही है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने अभी तक 50 लोगों को हिरासत में लिया।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि हम देशव्यापी स्तर पर सोमवार को प्रदर्शन करेंगे। संदीप पाठक ने ट्वीट किया कि देश के लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले महान शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को एक फर्जी मामले में गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी सोमवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी।

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर बताया है कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन किया जाएगा। आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे होगा विरोध प्रदर्शन। आप भी जरूर पहुँचें।

Previous article52 साल का हो गया लेकिन मेरे पास अपना घर नहीं: राहुल गांधी
Next articleRakhi Sawant की उनके पति ने की पिटाई ! मुंह और माथे पर खून के निशान