delhi excise policy: दिल्ली की आबकारी नीति पर फसे अरविंद केजरीवाल को बैठे-बिठाए बड़ा मुद्दा मिल गया है। गुजरात में नकली शराब पीने से अब तक 23 लोगों की जान जा चुकी है। तकरीबन 40 लोग अभी भी नाजुक स्थिति में हैं और अस्पतालों में उनका उपचार चल रहा है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि वे पीड़ित परिवारों से मिलेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री मंगलवार को गुजरात के व्यापारियों से भेट कर अपना पॉलिटिकल कैंपेन आगे चलाने वाले थे, लेकिन इसी बीच शराब कांड हो गया है। शराब मुद्दा के रूप में उन्हें एक बड़ा विषय मिल गया है और माना जा रहा है कि वे इसे गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ा विषय बनाने से पीछे नहीं हटेंगे।गौरतलब है कि, दिल्ली की शराब नीति पर सीएम केजरीवाल सरकार घिरी हुई है।
Gujarat | AAP national convener Arvind Kejriwal today to visit a hospital in Bhavnagar, where some of the people are admitted after they allegedly consumed spurious liquor.
— ANI (@ANI) July 26, 2022