Thursday, April 3, 2025

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आदिवासियों के लिए किया बड़ा ऐलान ,पहले भी कर चुके है कई गारंटी योजनाओं की घोषणा

Arvind Kejriwal PC:  गुजरात (Gujrat) विधानसभा चुनाव से पूर्व आम आदमी पार्टी (आप) सत्तारूढ़ भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने का रोडमैप तैयार करने में लगीहै. इस क्रम में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात की जनता, विशेष रूप से आदिवासी समुदाय को संबोधित करते हुए प्रेस वार्ता की.
प्रेस वार्ता के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा AAP  एक देशभक्त पार्टी है. हम चुनाव में जनता के विषयों की बात कर रहे है. उन्होंने कहा कि अब तक हमने गुजरात की जनता को 3 गारंटी दी है. ये गारंटी हम सत्ता में आने पर अवश्य पूरा करेंगे. अगर नहीं कर पाये तो अगली बार वोट मत देना.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता से किए गए वायदे में पहली गारंटी 24 घंटे बिजली देंगे, बिल माफ़ करेंगे और तीसरी गारंटी है कि रोजगार. आगे  कहा कि हम वायदा करते हैं कि हमने जैसे दिल्ली में लोगों को रोजगार दिया है वैसे ही यहां भी देंगे. केजरीवाल ने कहा कि हमने लोगों से 10 लाख सरकारी नौकरी देने की गारंटी ली है और उसे किसी भी हाल में पूरा करेंगे. इसके अतिरिक्त पेपर लीक करने वालों को कठोर से कठोर सजा देंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles