दिल्ली के डिप्टी सीएम के PA को ED ने किया अरेस्ट, भाजपा पर निशाना साधते हुए मनीष सिसोदिया ने खुद दी जानकारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम के PA को ED ने किया अरेस्ट, भाजपा पर निशाना साधते हुए मनीष सिसोदिया ने खुद दी जानकारी

manish sisodia : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके निजी सहयोगी को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अरेस्ट कर लिया है। डिप्टी सीएम ने थोड़ी देर पहले ट्वीट करते हुए PA की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि इन्होंने झूठी प्राथमिकी दर्ज कर मेरे घर छापा मरवाया, बैंक लॉकर की तलाशी ली, मेरे गांव में जांच कर ली परंतु मेरे विरुद्ध कहीं कुछ नहीं मिला। आज इन्होंने मेरे निजी सहयोगी के घर पर ED की रेड करी, वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको अरेस्ट कर के ले गये है।

डिप्टी सीएम ने इसी ट्वीट में आखिरी लाइन में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..। इससे पूर्व दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर मनीष सिसोदिया के घर रेड डाली गई थी। सिसोदिया को जांच  के लिए भी प्रवर्तन निदेशालय ने बुलाया था। रेड और जांच के पश्चात आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि सिसोदिया के घर से कुछ ही नहीं प्राप्त हुआ है। हालांकि ED की जांच अभी भी चल रही है।

मालूम हो कि 19 अगस्त को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI ने रेड डाली थी। तब सिसोदिया के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। तब सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं। अदालत में सच सामने आ जाएगा।

Previous articleगोरखपुर के BRD मेडिकल कालेज में सीएम योगी ने किया संबोधित, बोले – कोरोना महामारी ने किए कई उदाहरण प्रस्तुत
Next articleAssembly By-Election 2022: 6 प्रदेशों की 7 सीटों पर काउंटिंग शुरू, किसको मिलता है जनता का साथ ?