बड़े चेहरे जिन्होंने किया मतदान

नई दिल्ली- दिल्ली  में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से जारी है और शाम 6 बजे तक मतदान का समय है। दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर 673 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लेकिन 11 फरवरी के दिन ये साफ हो जाएगा, आखिर  दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी। आखिर दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़े-बड़े चेहरे भी अपना वोट डालने पहुंचे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने परिवार के साथ पहुंचकार मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर वोट मायने रखता है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरंगजेब लेन में किया मतदान।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे। वोट डालने से पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने घर में पूजा की और पैर छूकर अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तुगलक क्रिसेंट के स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर दिल्ली विधानसभा के लिए वोट डाला। वोट डालने के बाद जयशंकर ने दिल्ली के नागरिकों से भारी मात्रा में मतदान करने की अपील की।

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मटियाला विधानसभी सीट के लिए वोट डाला. वोट डालने के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा कि एक बार हमें दिल्ली में सेवा करने का मौका मिले, 20 साल से हमें सरकार बनाने का मौका नहीं मिला. केंद्र में हमारी सरकार है, एमसीडी में हमारी सरकार है इसलिए बीच में भी हमारी सरकार बननी चाहिए. यहां बीजेपी ने राजेश गहलोत और कांग्रेस ने सुमेश शौकीन को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी के गुलाब सिंह यहां से वर्तमान विधायक हैं.

 

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने अपनी मां के साथ दिल्ली के कृष्णा नगर में वोट डाला.

ग्रेटर कैलाश में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला. ग्रेटर कैलाश में आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक सौरभ भारद्वाज का मुकाबला बीजेपी की शिखा राय और कांग्रेस के सुखबीर पवार से है.

पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने नई दिल्ली विधानसभा के लिए निर्माण भवन में बने पोलिंग बूथ में वोट डाला. आरएसएस लीडर राम लाल भी वहां मौजूद रहे. बता दें कि इस सीट पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का मुकाबला बीजेपी के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सबरवाल से है.

 

चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अल्का लांबा ने टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में वोट डाला. अल्का लांबा का मुकाबला आप के प्रहलाद सिंह साहनी और बीजेपी की सुमन गुप्ता से है.

 

आम आदमी पार्टी के राजेंद्र नगर से उम्मीदवार राघव चड्ढा ने अपना वोट डाला. राजेंद्र नगर से राघव चड्ढा का मुकाबला कांग्रेस के रॉकी तुसीद और बीजेपी के आरपी सिंह से है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles