दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब महज 20 दिन से भी कम का वक्त बचा है, और सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है, जहां आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस अपने-अपने दावे पेश कर रही हैं। इस बीच, कांग्रेस की ओर से एक और बड़ा हमला सामने आया है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व ओलंपियन विनेश फोगाट ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों पर जमकर हमला बोला।
विनेश फोगाट, जो हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक हैं, ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी और AAP की नीतियों को लेकर सवाल उठाए। उनके बयान ने दिल्ली चुनाव के राजनीतिक माहौल में और भी गर्मी ला दी है।
शिला दीक्षित का काम, बीजेपी और AAP का झगड़ा
विनेश फोगाट ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शिला दीक्षित का जिक्र करते हुए कहा, “शिला दीक्षित जी ने दिल्ली के लिए जो काम किया, उसकी मिसाल नहीं मिलती। बीजेपी और AAP दोनों ने केवल एक दूसरे से झगड़ा किया है, लेकिन जब शिला दीक्षित जी की सरकार थी, तब दिल्ली के विकास में कोई कमी नहीं आई थी।” उन्होंने यह भी कहा कि जब शिला दीक्षित की सरकार दिल्ली में थी, तो केंद्र में बीजेपी की सरकार थी, लेकिन फिर भी दिल्ली के लिए काम किया गया था।
विनेश ने यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस का काम बोलता है, और उनका इतिहास मजाक का नहीं है। उन्होंने कहा कि, “हमारी पार्टी के लोगों ने बहुत खून-पसीना बहाया है, हम जेल गए हैं, संघर्ष किया है, तब जाकर पार्टी बनी है। कांग्रेस का इतिहास एक संघर्ष का इतिहास है, और यह कोई छोटी बात नहीं है।”
कांग्रेस की विचारधारा और वादे
विनेश फोगाट ने आगे कहा कि कांग्रेस की विचारधारा बहुत मजबूत है और यही विचारधारा चुनावी मैदान में पार्टी को जीत दिलाएगी। उन्होंने विशेष रूप से जाट समाज के लिए किए गए कार्यों को रेखांकित किया और कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी (OBC) आरक्षण सबसे पहले दिल्ली में लागू किया था। विनेश ने यह भी दावा किया कि भाजपा और आम आदमी पार्टी एक झूठा प्रचार चला रहे हैं, और इनकी कथनी और करनी में हमेशा फर्क रहता है।
विनेश ने कहा, “जब मोदी सरकार ने तीन काले कृषि कानून लाए थे, तो अरविंद केजरीवाल ने उन्हें स्वीकार कर लिया था। यह साबित करता है कि ये लोग किसानों और जाट समाज के हितैषी नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हमेशा से किसानों और समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम किया है, जबकि भाजपा और आम आदमी पार्टी केवल राजनीति कर रहे हैं।
बीजेपी के संकल्प पत्र पर हमला
विनेश फोगाट ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने जो महिलाओं के लिए 2500 रुपये महीना देने का वादा किया है, वह पूरी तरह से कांग्रेस से ‘कॉपी-पेस्ट’ किया गया है। “यह वही योजना है, जो कांग्रेस ने पहले लागू की थी। बीजेपी का कोई नया आइडिया नहीं है, ये सिर्फ पुराने वादों को फिर से पेश कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।
इसके अलावा, बीजेपी के 5 रुपये में भरपेट खाना देने के वादे पर विनेश ने कहा, “यह तो हंसी का पात्र है। आज के दौर में जहां महंगाई आसमान छू रही है, वहां 5 रुपये में खाना देना किसी भी मायने में संभव नहीं है। आज 5 रुपये में पानी की बोतल भी नहीं मिलती।”
AAP पर भी तंज
विनेश फोगाट ने आम आदमी पार्टी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “AAP ने हमेशा केवल एक दूसरे से लड़ने और आरोप-प्रत्यारोप करने का काम किया है। उनके पास कोई ठोस योजनाएं नहीं हैं।” उन्होंने पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल की योजनाएं सिर्फ चुनावी वादे हैं, जिनका कोई असर नहीं होता।
विनेश ने कहा कि कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं है, क्योंकि पार्टी का इतिहास और उसकी नीतियां ही उसे दिल्ली की जनता का विश्वास दिलाने के लिए पर्याप्त हैं।
कांग्रेस की तैयारी और रणनीति
कांग्रेस इस बार दिल्ली में पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। 10 साल से सत्ता से बाहर रहने के बाद कांग्रेस इस चुनाव को अपनी वापसी का मौका मान रही है। कांग्रेस ने दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवार उतारे हैं और उनका कहना है कि इस बार चुनावी जीत सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की होगी। कांग्रेस अपने काम और पार्टी के इतिहास को लेकर चुनावी प्रचार कर रही है और उनका कहना है कि दिल्ली की जनता अब बीजेपी और AAP के जुमलों से थक चुकी है और असल विकास को पहचानने वाली है।