दिल्ली में सर्दियों में बढ़ने वाले प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सड़कों पर पानी छिड़काव तीन गुना बढ़ा दिया जाएगा। इसके साथ ही, जो अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण में अच्छा काम करेंगे, उन्हें हरित रत्न अवार्ड दिया जाएगा, जबकि खराब प्रदर्शन करने वालों को दंडित किया जाएगा।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए चार सूत्रीय योजना
इस योजना के तहत महिलाओं के साथ हरित कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा, ई-वाहनों की परेड, धार्मिक संस्थाओं और आरडब्ल्यूए के सहयोग से एंटी पॉल्यूशन मार्च भी आयोजित होगा। चौथी योजना के तहत “रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ” अभियान चलाया जाएगा। गोपाल राय ने कहा कि पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए 5000 हेक्टेयर में डिकम्पोस्ट डाला जाएगा, और प्रदूषण की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी।
पटाखों पर फिर से प्रतिबंध
दिल्ली में पटाखों पर फिर से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए फाइल एलजी को भेजी जा चुकी है। मंत्री ने कहा कि केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन समिति (CAQM) द्वारा निर्धारित ग्रैप मानकों को कड़ाई से लागू किया जाएगा। उन्होंने पड़ोसी राज्यों, जैसे यूपी और हरियाणा पर भी तंज कसा।
पंजाब से बातचीत
दिल्ली सरकार पंजाब सरकार के साथ मिलकर पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए चर्चा कर रही है। गोपाल राय ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सहयोग की अपील की है। इसके साथ ही, सरकारी और प्राइवेट कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, और लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाएगी।
दिल्ली सरकार का लक्ष्य अगले साल तक प्रदूषण को 40 फीसदी तक कम करना है।