दिल्ली सरकार ने नगर निगमों को जारी किए 1051 करोड़ रुपये, जल्द होगा वेतन भुगतान

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच तीनों नगर निगमों को स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य कर्मचारियों के वेतन के भुगतान के लिए 1,051 करोड़ रुपये जारी करने की शनिवार को घोषणा की. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि लॉकडाउन के चलते पैदा हुईं विकट परिस्थितियों के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह निर्णय लिया है ताकि कोविड-19 महामारी से लड़ने में मदद कर रहे लोगों के वेतन का भुगतान किया जा सके.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया, ‘(दिल्ली नगर निगम) में कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार’ के चलते नगर निकायों के डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को उनका वेतन नहीं मिल रहा. दक्षिण दिल्ली नगर निगम, पूर्वी दिल्ली नगर निगम और उत्तरी दिल्ली नगर निगम तीनों पर बीजेपी का शासन है.

सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने तीनों नगर निगमों को महामारी के बीच कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए 1,051 करोड़ रुपये जारी किए हैं. पूर्वी निगम को 367 करोड़, उत्तरी निगम को 432 करोड़ और दक्षिणी निगम को 251 करोड़ रुपये मिलेंगे.’

उपमुख्यमंत्री ने कहा निगमों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस धन का इस्तेमाल केवल कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए किया जाएगा और इसका कहीं और उपयोग नहीं किया जाएगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles