Delhi: दिल्ली में भलस्वा डेयरी में छापेमारी के बाद हैंड ग्रेनेड बरामद, संदिग्धों की निशानदेही पर मारी गई रेड

Delhi: दिल्ली में भलस्वा डेयरी में छापेमारी के बाद हैंड ग्रेनेड बरामद, संदिग्धों की निशानदेही पर मारी गई रेड

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भलस्वा डेयरी में शुक्रवार देर रात रेड डाली. यह रेड जहांगीरपुरी के फ्लैट से UAPA के तहत अरेस्ट किए गए नौशाद और जगजीत सिंह से सवाल – जवाब के बाद की गई. स्पेशल सेल ने देर रात एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया, जिसने भलस्वा डेयरी के इस घर से खून के सैंपल लिए. वहीं जिस फ्लैट में छापेमारी हुई वहां से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जहांगीरपुरी में संदिग्धों के छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद नौशाद और जगजीत सिंह को पुलिस ने पकड़ा. दोनों संदिग्धों से सवाल -जवाब के बाद स्पेशल सेल ने देर रात भलस्वा डेयरी में रेड डाली. यहां पुलिस को घर की दीवारों पर खून के धब्बे भी मिले. स्पेशल सेल ने घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए.

स्पेशल सेल ने घर पर एफएसएल की टीम को बुलाया. टीम ने घर से नमूने लेने शुरू कर दिए. दिल्ली पुलिस की जांच में इस केस में खालिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है. पुलिस की जांच के अनुसार, जगजीत सिंह खालिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था और उसने नौशाद के साथ मिलकर किसी का मर्डर किया था.

Previous articleMakar Sankranti 2023: मकर सक्रांति के मौके पर काशी और प्रयागराज में भक्तों का जमावड़ा , लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Next articleBuxar Protest: बक्सर पहुंच सुशील मोदी ने पीड़ित किसानों से की मुलाकात, कहा – जेपी आंदोलन के दौरान भी पुलिस ने नहीं की थी ऐसी बर्बरता