दिल्ली HC ने बढ़ाई ISIS आतंकी की ज्यूडिशियल कस्टडी ,1 महीने के लिए एनआईए को सौंपा

दिल्ली HC ने बढ़ाई ISIS आतंकी की ज्यूडिशियल कस्टडी ,1 महीने के लिए एनआईए को सौप

ISIS Terrorist: दिल्ली में पिछले दिनों धर दबोचे गए आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के कथित सक्रिय एजेंट को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. दिल्ली की एक कोर्ट में पेश किए जाने के बाद अदालत ने ISIS एजेंट को एनआईए की 30 दिनों की रिमांड में भेज दिया है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी संगठन ISIS से संबंध रखने वाले आरोपी का नाम मोहसिन अहमद बताया जा रहा है. जिसे  दिल्ली के बाटला हाउस क्षेत्र से इस माह के प्रारंभ में गिरफ्तार किया गया था. मोहसिन अहमद पर आतंकवादी संगठन के लिए फंडिंग जुटाने  में कथिततौर पर संलिप्त है.

30 दिनों की एनआईए रिमांड में भेजा गया  आतंकी मोहसिन

मोहसिन अहमद 6 अगस्त को अरेस्ट किए जाने के बाद रिमांड अवधि समाप्त होने के चलते राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उसे अदालत में पेश किया था. जहां अदालत में विशेष न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने केस की गंभीरता को देखते और सुरक्षा कारणों के चलते संदिग्ध को 30 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

 

Previous articlePM Modi Called Macron: मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की बातचीत, जंगल की आग पर काबू पाने के लिए मदद का दिया भरोसा
Next articleLaal Singh Chadha BO Collection 6: आमिर स्टारर “लाल सिंह चड्ढा” के लिए 50 करोड़ जुटाना हुआ मुश्किल, मात्र इतने का हुआ कलेक्शन