राम जन्मभूमि केस में अधिवक्ता रवि प्रकाश मल्होत्रा की सुरक्षा के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से अधिवक्ता रवि प्रकाश मल्होत्रा की सुरक्षा पर विचार करने को कहा है। दिल्ली उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा है। दिल्ली HC में मामले की सुनवाई 15 नवंबर को होगी।
रवि प्रकाश मल्होत्रा ने अयोध्या केस पर सुनवाई के दौरान ASI और गृह मंत्रालय की ओर पक्ष रखा था। दिल्ली HC में याचिका दाखिल कर एडवोकेट रवि प्रकाश मल्होत्रा ने अपनी जान के खतरा का हवाला देते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
एडवोकेट रवि प्रकाश मल्होत्रा ने दिल्ली HC में याचिका दाखिल कर कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 2013 में केंद्र सरकार को राम मंदिर से जुड़े सभी अधिवक्ताओं को सुरक्षा देने का निर्देश दिया था। जिसके पश्चात दिल्ली पुलिस ने रवि प्रकाश मल्होत्रा को सुरक्षा उपलब्ध कराई थी।दिल्ली पुलिस ने अब उनकी सुरक्षा को वापस ले लिया है, जबकि दूसरे अधिवक्ताओं को अभी भी सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।