उपराज्यपाल बनाम दिल्ली सरकार के संघर्ष में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. अदालत ने आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के विरुद्ध अमर्यादित बयानों और पोस्ट को हटाने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय ने एलजी के पक्ष में अंतरिम निर्देश जारी किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपराज्यपाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय से आग्रह किया था कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ उनके और उनके परिवार के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अमर्यादित बयान दिए जा रहे हैं, इन्हें रोकने के लिए आदेश पास करें. जिसके पश्चात दिल्ली उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी को निर्देश दिए हैं कि इन पोस्ट को डिलीट किया जाए.
Delhi LG VK Saxena urged the Delhi High Court to pass direction to AAP & its leaders to retrain them from levelling defamatory allegations against him and his family members in future.
— ANI (@ANI) September 27, 2022