Delhi High Court: बेटा UAE की जेल में कैद, पिता की अर्जी पर HC ने विदेश मंत्रालय को भेजा नोटिस

Delhi High Court: बेटा UAE की जेल में कैद, पिता की अर्जी पर HC ने विदेश मंत्रालय को भेजा नोटिस

दिल्ली उच्च न्यायालय ने वृहस्पतिवार को विदेश मंत्रालय को नोटिस तलब किया है। यह नोटिस एक पिता की अर्जी पर भेजा गया है, जिसका बेटा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की जेल में कैद है। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने विदेश मंत्रालय को नोटिस भेजकर याची के बेटे के बारे में सारी जानकारी इकठ्ठा के निर्देश दिए हैं। उच्च न्यायालय ने UAE में भारतीय दूतावास को कहा है कि वह स्थानीय अफसरों से समन्वय करके याची के बेटे के विरुद्ध  दर्ज मामले से जुटी सारी जानकारी जुटाएं।

गौरतलब हैकि जाकिर हुसैन नामक अर्जीकर्ता ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अर्जी दायर की है। याचिका में बताया गया है कि उनका पुत्र एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और 20-21 जुलाई 2019 की रात से UAE से गायब है।

जांच के दौरान पता चला कि गायब शख्स UAE की एक जेल में बंद है। याचिका में कहा गया है कि भारतीय अफसरों की काफी प्रयासों के बाद भी यह पता नहीं चल पाया है कि उनका बेटा किस अपराध में जेल में बंद है। केंद्र सरकार के अधिवक्ता ने बताया कि पीड़ित युवक को UAE की फेडरल कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है।

Previous articleMission Karnataka: चुनाव की घोषणा पूर्व ही पीएम सहित BJP के वरिष्ठ नेता मैदान में उतरेंगे
Next articleUttarakhand: CM धामी की बड़ी पहल, काशी-उज्जैन की तर्ज पर हरिद्वार में बनेगा भव्य कॉरिडोर,मंत्रिपरिषद ने दी मंजूरी