नई दिल्ली | होली में सिर्फ दो दिन बचे हैं, लेकिन दिल्ली की महिलाओं को अब भी फ्री गैस सिलेंडर का इंतजार है. बीजेपी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि होली और दिवाली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा. लेकिन अब तक इसका कोई अता-पता नहीं है. इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली के ITO पर जोरदार प्रदर्शन किया.
AAP का आरोप है कि बीजेपी ने 2500 रुपये देने का वादा भी पूरा नहीं किया और अब फ्री सिलेंडर का वादा भी हवा-हवाई साबित हो रहा है. विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने करीब 10-15 AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
आतिशी ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- ‘जुमले फेंकने में माहिर है मोदी सरकार’
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता से कई वादे किए, लेकिन कोई भी पूरा नहीं हुआ.
उन्होंने कहा,
“2500 रुपये का वादा जुमला निकला, अब फ्री सिलेंडर का क्या होगा? होली के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं, लेकिन दिल्ली की महिलाएं अब भी मुफ्त सिलेंडर का इंतजार कर रही हैं. बीजेपी सरकार ने होली और दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन अब कोई जवाब नहीं मिल रहा.”
AAP नेता ने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में महिलाएं खाली गैस सिलेंडर लेकर सड़कों पर उतर रही हैं और बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं.
दिल्ली बीजेपी बोली- ‘मिलेगा फ्री सिलेंडर, ऐलान जल्द’
फ्री गैस सिलेंडर पर घमासान के बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सफाई दी है. उन्होंने हाल ही में कहा था कि –
“हमने त्योहारों पर सिलेंडर देने का वादा किया था, तो मिलेगा भी. इसकी घोषणा जल्द की जाएगी.”
हालांकि, अब तक इस पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा था कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन रखने वाले लाभार्थियों को होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर मिलेगा.
दिल्ली में करीब 2.59 लाख उज्ज्वला कनेक्शन धारक हैं, जो इस वादे के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं.
2500 रुपये पर भी बीजेपी बनाम AAP की जंग जारी
फ्री सिलेंडर के अलावा 2500 रुपये की योजना भी बड़ा मुद्दा बन गई है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर 2500 रुपये की घोषणा करके उसे लागू न करने का आरोप लगाया था.
दरअसल, 8 मार्च (अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस) के मौके पर दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी थी.
AAP नेता आतिशी ने इसे लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,
“प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा था कि 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 2500 रुपये जमा कराए जाएंगे. लेकिन जब दिन आया, तो दिल्ली की महिलाएं इंतजार ही करती रह गईं. ना पैसा मिला, ना कोई योजना आई और ना ही कोई पंजीकरण पोर्टल मिला. बीजेपी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है.”
AAP का आरोप है कि पैसे देने की बात तो दूर, बीजेपी सरकार ने इसके लिए चार सदस्यीय समिति बना दी है, जो सिर्फ वादों पर विचार कर रही है.
महिलाओं में आक्रोश, बीजेपी पर फूटा गुस्सा
दिल्ली के कई इलाकों में महिलाएं खाली गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि त्योहार से पहले फ्री सिलेंडर का वादा सिर्फ दिखावा था.
पूर्वी दिल्ली की एक महिला सुमन देवी का कहना है,
“हमें लगा था कि होली से पहले गैस सिलेंडर मिलेगा, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं, आम आदमी कैसे त्योहार मनाए?”
वहीं, दक्षिणी दिल्ली की अनीता शर्मा ने कहा,
“बीजेपी को चुनाव के समय वादे करना आता है, लेकिन जब उसे पूरा करने का वक्त आता है, तो बहाने बना दिए जाते हैं.”