दिल्ली: कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में आग, फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियों ने पाया काबू

राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित फर्नीचर मार्केट में गुरुवार रात को भीषण आग लगी. आग मार्केट के पास की झुग्गियों से शुरू होते हुई धीरे-धीरे फैलती चली गई और 4 मंजिला बिल्डिंग तक पहुंच गई, जिसके बाद बिल्डिंग गिरने का खतरा भी मंडरा रहा था. वहीं आग पर दमकल विभाग की 30 गड़ियों ने काबू पाया.

लोगों को हुआ काफी नुकसान

बताया जा रहा है कि आग रात 11 बजे झुग्गियों में से धीरे-धीरे फैलते हुए एक 4 मंजिला बिल्डिंग तक पहुंच गई. वहीं बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में बड़ी मात्रा में पेंट और लकड़ी होने के कारण आग काफी तेजनी से फैलती चली गई. गनीमत, ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. हालांकि, लोगों का नुकसान काफी ज्यादा हुआ है.

ये भी पढ़ें: भाजपा राष्ट्रीय परिषद का सम्मेलन आज से, लोकसभा चुनाव के लिए तय होगा एजेंडा

वहीं आग कैसे लगी इसके बारे में अभी तक नहीं पता लग सका है. गौरतलब, है कि कीर्तिनगर में स्थित लकड़ी मार्किट दिल्ली के सबसे बड़े बाजारों में से एक है.

Previous articleपेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल, जानें शुक्रवार के दाम
Next articleसपा-बसपा कल करेंगे साझा प्रेस कॉन्फेंस, गठबंधन का होगा ऐलान