‘दोपहर में छुट्टी, नारियल पानी और आराम’, सुलगती गर्मी में दिल्ली के उपराज्यपाल ने दी मजदूरों को बड़ी राहत

दिल्ली में 10 दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगों का बाहर निकलना मुहाल है लेकिन निर्माणस्थलों पर काम कर रहे मजदूरों पर आसमानी आफत की सबसे ज्यादा मार पड़ रही है. लोग धूप की वजह से बीमार पड़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मजदूरों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मजदूरों की छुट्टी रहेगी और इसके लिए नियोक्ताओं को पूरे पैसे देने पड़ेंगे.

उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार को मजदूरों के लिए पर्याप्त इंतजाम न करने की वजह से फटकार भी लगाई है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि मजदूरों के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. निर्माण स्थलों पर उनके लिए नारियल पानी की व्यवस्था की जाए, जिससे वे डिहाइड्रेशन से बच सकें. एलजी ने आदेश दिया है कि मजदूरों की छुट्टी की वजह से उनके पैसे न काटे जाएं.

गर्मी पर केजरीवाल का नहीं कोई प्लान, एलजी ने फटकारा
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक उपराज्यपाल ने समर हीट एक्शन प्लान पर ठोस एक्शन न लेने की वजह से अरविंद केजरीवाल सरकार की आलोचना की है. उपराज्यपाल के फैसले से मजदूरों को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली में दिन में तापमान 46 डिग्री पार कर रहा है. इतनी भीषण गर्मी में लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.

धूप से कौन सी बीमारियां होती हैं?
आयशा हेल्थ केयर के हेड डॉ. शाहिद अख्तर बताते हैं कि हीट स्ट्रोक लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. कई बार शरीर गर्मी नहीं झेल पाता और पाचन संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं. लोगों उल्टियां करने लगते हैं, बुखार के भी शिकार हो जाते हैं. बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाओं के लिए गर्मी सबसे ज्यादा खतरनाक होती है. कई बार महिलाओं का मिसकैरिज भी इसकी वजह से हो जाता है. लोग धूप लगने की वजह से कोमा मे भी चले जाते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles