दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ED का हंटर चलता ही जा रहा है। खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने आज सुबह-सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित तीन प्रदेशों में छपा मारा है। दिल्ली के अतिरिक्त पंजाब व हैदराबाद के 35 जगहों पर जांच एजेंसी की रेड चल रही है।
गौरतलब है कि, बीते माह ED ने दिल्ली आबकारी पॉलिसी केस में बड़ा एक्शन लिया था। एजेंसी की टीम ने इस बहुचर्चित मामले में लिक्वायर बिजनेसमैन समीर महेंद्रु को अरेस्ट किया था। इससे पूर्व केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI ने इसी केस में आयोजन प्रबंधन कंपनी ऑनली मच लाउडर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO विजय नायर को अरेस्ट किया था।
Enforcement Directorate (ED) is carrying out searches at nearly three dozen locations in Delhi and Punjab in connection with Delhi Excise Policy case. pic.twitter.com/TfIcX5rx2J
— ANI (@ANI) October 7, 2022
वहीं इस केस में CBI ने दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत आठ आरोपियों के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर नोटिस तलब किया है। प्राथमिकी में कुल नौ लोग नामजद हैं, जिनमें सिर्फ पेरनोड रिकार्ड के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज राय के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं किया गया है।