Delhi Liquor Policy: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया सीबीआई के सामने होंगे पेश,बोले -मुझे अरेस्ट कर सकते हैं

Delhi Liquor Policy: दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। उपमुख्यमंत्री सिसोदिया थोड़ी देर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के कार्यालय में जांच के लिए प्रस्तुत  होंगे। AAP ने उनके अरेस्ट होने की आशंका जताई है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि CBI जांच के बहाने मनीष सिसोदिया को अरेस्ट करने का प्लान बना रही है। उपमुख्यमंत्री  सीबीआई हेडक्वार्टर रवाना होने से पूर्व आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पूरे केस को बेबुनियादी बताते हुए कहा कि ये लोग मुझे अरेस्ट करने के प्लान में है। भारतीय जनता पार्टी  गुजरात इलेक्शन हारती नजर आ रही है। इसलिए AAP पार्टी के विरुद्ध यह साजिश रच रही है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए। यह आजादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र को आज के भगत सिंह बताते हुए कहा कि 75 वर्ष पश्चात भारत को एक ऐसा शिक्षा मंत्री मिला, जिसने गरीबों को बेहतर शिक्षा देकर अच्छे भविष्य की उम्मीद जगाई। दिल्ली सीएम ने कहा कि मनीष के घर छापेमारी में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला। उन पर मामला बिलकुल फ़र्ज़ी है। उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। उसे रोकने के लिए उन्हें अरेस्ट कर रहे हैं। पर चुनाव प्रचार थमेगा नहीं। गुजरात का हर व्यक्ति आज “आप” का प्रचार कर रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles