Saturday, March 29, 2025

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आप पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक को ED का समन

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के एक और नेता फंसते नजर आ रहे हैं. AAP के सीनियर नेता दुर्गेश पाठक का नाम भी इस मामले में सामने आ रहा है. प्रवर्तन निदेशालय ने दुर्गेश पाठक को समन भेज आज ईडी ऑफिस तलब किया है. मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, और अरविंद केजरीवाल के बाद अब दुर्गेश पाठक पर भी ईडी का शिकंजा कसता नजर आ रहा है.

अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के साथ ही दुर्गेश पाठक का नाम भी शराब नीति घोटाला मामले में सामने आ रहा है. केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार से ईडी हेडक्वार्टर में पूछताछ चल रही है. अब दुर्गेश पाठक को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और दुर्गेश पाठक से पहले भी पूछताछ कर चुकी है. अब ईडी ने दुर्गेश पाठक का मोबाइल जब्त कर लिया है. उनको समन भेज आज दोपहर 2 बजे ईडी ऑफिस में तलब किया गया है. बताया जा रहा है कि सितंबर 2022 में जब ईडी ने विजय नायर के यहां छापा मारा था तब उनके साथ दुर्गेश पाठक भी मौजूद थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles