के. कविता पर अब सीबीआई ने कसा शिकंजा, ईडी की हिरासत से किया गिरफ्तार

के. कविता पर अब सीबीआई ने कसा शिकंजा, ईडी की हिरासत से किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में पहले से ही ईडी की हिरासत में तिहाड़ में बंद बीआरएस नेत्री और तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को आज बहुत बड़ा झटका लगा है। सीबीआई ने पूछताछ के बाद के. कविता को ईडी की हिरासत से गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कविता से पूछताछ की अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने 5 अप्रैल को सीबीआई को इजाजत दी थी कि वो ईडी की हिरासत में के. कविता से पूछताछ कर सकती है। अदालत से मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने कविता से पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है राउज एवेन्यू कोर्ट ने 8 अप्रैल को के. कविता को जमानत न देते हुए उनकी अर्जी खारिज कर दी थी। कविता ने अपने नाबालिग बेटे की परीक्षा का हवाला देते हुए कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कविता की जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा कि अंतरिम जमानत देने का यह सही समय नहीं है। जज ने कहा था कि कविता को ‘असुरक्षित’ महिला जिसे बलि का बकरा बनाया जा सके, नहीं कहा जा सकता। वह एक उच्च शिक्षित और समाज में बेहतर स्थान रखने वाली महिला हैं। प्रथम दृष्टया शराब नीति मामले में सबूतों को नष्ट करने के उनके प्रयास इस मामले में उनकी ‘सक्रिय भागीदारी’ को दर्शाता है।

आपको बता दें कि ईडी ने दावा किया है कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं, जो 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थी। आरोप है कि कविता लगातार विजय नायर के संपर्क में थीं। विजय नायर शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन के दौरान शराब उद्योग के व्यवसायियों और राजनेताओं से जुड़ा था। विजय नायर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ईडी ने इस मामले में दायर आरोप पत्र में के. कविता पर आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए बतौर रिश्वत देने की बात कही है।

Previous article‘हमें जनता ने मौका दे दिया तो प्रधानमंत्री जेल में होंगे’, लालू यादव की बेटी मीसा भारती का ऐलान
Next article‘पीओके हमारा था हमारा ही रहेगा, जबतक केंद्र सरकार में हम हैं, कोई नहीं लगा सकता हाथ’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पड़ोसियों को वॉर्निंग