दिल्ली में सोमवार को एक बार फिर MCD के मेयर पद का इलेक्शन होगा। दिल्ली नगर निगम में बहुमत प्राप्त कर चुकी आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए मुकाबला होगा। पिछले दो मौकों पर जिस प्रकार दोनों पार्टियों के पार्षद भिड़ गए उसके बाद यह नाक की लड़ाई बन चुकी है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इलेक्शन से पहले भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने अपने पार्षदों को आज फिर नगर निगम की बैठक में महापौर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं। भाजपा पार्षदों को कहा गया है सदन शुरू होते ही किसी बहाने से बवाल कर देना। पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी।
बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर MCD बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं
बीजेपी पार्षदों को कहा गया है सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना.पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी
LG फिर से 20 दिन बाद की तारीख़ देंगे
— Manish Sisodia (@msisodia) February 6, 2023
उपराज्यपाल फिर से 20 दिन बाद की तारीख देंगे। एमसीडी में मेयर पद पर होने जा रहे चुनावों के लिए आज एक बार फिर हंगामे की उम्मीद हैं। पिछले दोनों मौकों पर उपराज्यपाल द्वारा नामित 10 पार्षदों के वोट डालने को लेकर हंगामा हुआ था। एक बार फिर लग रहा है कि इसी मसले को लेकर दोनों पार्टियों में विवाद हो सकता है।