दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमीशन ने शुक्रवार को नगर निगम चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के पश्चात सोमवार यानी आज ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। दिल्ली में MCD इलेक्शन के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगा, वोटो की काउंटिंग 7 दिसंबर को होगी और रिजल्ट उसी दिन घोषित किए जाएंगे। नगर निकाय चुनावों के ऐलान के साथ ही शुक्रवार से ही देश की राजधानी में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। एमसीडी इलेक्शन की अधिसूचना सोमवार यानी आज जारी होगी, नॉमिनेशन की अंतिम डेट 14 नवंबर तय की गई है, नामांकन की जांच 16 नवंबर को होगी और पर्चा वापस लेने की अंतिम तारीख 19 नवंबर है। स्टेट इलेक्शन कॉमिस्नर विजय देव ने शुक्रवार को इलेक्शन का ऐलान किए थे।
MCD के ताजा परिसीमन के मुताबिक, इस बार 250 सीटों पर वोटिंग होगी। दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के पश्चात 272 के स्थान पर 250 वार्ड हो गए हैं। इसके तहत कुल 250 सीटों में से 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व होंगी। 50 फीसदी सीटों पर महिला कैंडिडेट की दावेदारी है।
पूर्वकालिक तीनों निगम (उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी) के इलेक्शन के लिए स्टेट इलेक्शन कमीशन ने फरवरी में ही चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी थी। इसके लिए सभी जनपदों में पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई थी। इलेक्शन कराने के लिए बिहार के 12 जनपदों से 30 हजार EVM मशीन मंगाई गई थीं।