नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली यूनिट ने आगामी माह होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के इलेक्शन के लिए शनिवार यानी बीते कल को 232 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की. दल ने एक बयान में कहा कि इन प्रत्यासियों में 126 महिलाएं, तीन मुस्लिम, सात सिख और नौ पूर्व मेयर शामिल हैं. पार्टी ने आगे कहा कि बांकी के 18 प्रत्यासियों का ऐलान बाद में किया जाएगा.
नगर निगम चुनाव 4 दिसंबर को होगा और काउंटिंग 7 दिसंबर को होगी.
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली यूनिट के जनरल सेक्रेट्री एवं पूर्व मेयर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पार्टी के प्रेसिडेंट जे पी नड्डा की स्वीकृति के बाद 232 प्रत्यासियों के नामों का ऐलान किया गया है .
यह पहली बार है जब बीजेपी ने किसी भी इलेक्शन के लिए अपने कैंडिडेट्स को धार्मिक और जातिगत रूप से वर्गीकृत किया है. मल्होत्रा ने कहा कि 23 पंजाबियों, 21 वैश्यों, 42 ब्राह्मणों, 34 जाटों, 26 पूर्वांचलियों, 22 राजपूतों, 17 गुर्जरों, 13 जाटवों, 9 वाल्मीकियों, नौ यादवों, एक सिंधी और दो उत्तराखंडियों को टिकट दिया गया है.
BJP Delhi's list of candidates for the upcoming MCD Elections 2022.
Best wishes and Congratulations to everyone! pic.twitter.com/jNs59E8JGk
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 12, 2022