Delhi MCD Election: देश की राजधानी दिल्ली में 2 दिसंबर से अगले 3 दिनों तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध

देश की राजधानी दिल्ली में आगामी नगर निकाय चुनावों को देखते हुए शुक्रवार से रविवार तक ड्राई डे का ऐलान किया गया। एमसीडी इलेक्शन के चलते तीन दिनों तक शराब की बिक्री बंद रहेगी। नगर आबकारी विभाग ने इसका ऐलान किया है। गौरतलब है कि देश की राजधानी में दिल्ली एमसीडी के 250 वार्डों के लिए रविवार को वोटिंग होनी है। काउंटिंग सात दिसंबर को होगी।

आबकारी विभाग ने ऐलान किया है कि 7 दिसंबर को भी ड्राई डे मनाया जाएगा। एक नोटिफिकेशन  में दिल्ली कमिश्नर (आबकारी) कृष्ण मोहन उप्पू ने बुधवार यानी बीते कल कहा कि दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसरण में यह निर्देश दिया जाता है कि 2 दिसंबर से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को ड्राई डे रहेगा।

बताया गया कि शुक्रवार से रविवार तक दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी । इसके अतिरिक्त, 7 दिसंबर, 2022 (बुधवार) (वोटों की गिनती की तारीख) को भी ड्राई डे रहेगा। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 250 वार्डों में एमसीडी इलेक्शन 4 दिसंबर को होने हैं, इसलिए ये निर्णय लिया गया है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles