दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार यानी आज देश की राजधानी में आगामी निकाय इलेक्शन में आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए वोट मांगते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में फ्री बिजली की सप्लाई बंद करना चाहती है, लेकिन ऐसा करने में कामयाब नहीं होगी।
पहाड़गंज इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे दिल्ली सीएम ने कहा कि अगर भाजपा 4 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव सफल होती है, तो वे शहर में सभी विकास कार्यों पर रोक लगा देगी। गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है।
केजरीवाल ने कहा कि वे (BJP) इसे (फ्री बिजली) फ्रीबी कहते हैं। वे ऐसे काम करते हैं जैसे वे हम पर एहसान कर रहे हों और जैसे कि हम भिखारी हों। वे इसे फ्रीबी क्यों कहते रहते हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि वे दिल्ली में बिजली की फ्री सप्लाई को रोकना चाहते हैं, लेकिन केजरीवाल के जिंदा रहने तक बिजली फ्री रहेगी।