दिल्ली नगर निकाय चुनाव पर किसका कब्जा होगा, ये आज दोपहर बाद तक लगभग – लगभग साफ हो जाएगा। बुधवार यानी आज प्रातः आठ बजे 42 सेंटर्स पर वोटों की काउंटिंग चल रही है। 250 वार्डों में 1,349 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला चार दिसंबर को ही वोटरों ने कर दिया था, आज परिणाम की बारी है।
Counting of votes for the #MCDPolls in Delhi began today at 8 am. Visuals from the counting centre at Mangolpuri ITI. pic.twitter.com/5EUUHWtHep
— ANI (@ANI) December 7, 2022
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का जश्न का माहौल है। पार्टी ऑफिशियल रुझानों में 78 सीटों पर सफलता पाती दिख रही है और 56 अन्य पर आगे है। काउंटिंग जारी है।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 15 वर्ष लंबे कांग्रेस शासन और अब नगर निकाय में 15 साल लंबे (भाजपा) शासन को उखाड़ फेंका। इससे पता चलता है की जनता को नफरत की सियासत पसंद नहीं है, वे स्कूलों, अस्पतालों, बिजली, सफाई और बुनियादी ढांचे के लिए मतदान करते हैं।
Arvind Kejriwal uprooted 15-yr-long Congress rule in Delhi & now the 15-yr-long (BJP)rule in MCD. It shows people of Delhi don't like politics of hatred, they vote for schools, hospitals, electricity, cleanliness & infrastructure: Punjab CM Bhagwant Mann#DelhiMCDElectionResults pic.twitter.com/WxUV9PUI3G
— ANI (@ANI) December 7, 2022