BJP manifesto for MCD elections: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली एमसीडी इलेक्शन के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली बीजेपी इंचार्ज बैजयंत पांडा, दिल्ली बीजेपी प्रेसिडेंट आदेश गुप्ता, एमपी रमेश बिधूड़ी, हर्षवर्धन, हंस राज हंस और प्रवेश वर्मा की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया गया है.
इसमें पांच रुपये में भोजन, स्मार्ट स्कूल, पांचवी की मेधावी छात्राओं को फ्री साइकिल समेत अनेक वादे किए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र में निगम की सुविधाएं मोबाइल और डिजिटल माध्यम से दिए जाने के साथ सरकार बनने पर 100 दिन के अंदर नगर निगम एप पर सभी जानकारी देने का दावा किया है.
भाजपा ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि केंद्र सरकार के सहयोग से 5 वर्षों में दिल्ली में 7 लाख गरीबों को मकान दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त नौजवानों के लिए एक लाख स्वरोजगार मार्ग प्रशस्त किए जाएंगे. 1 अप्रैल 2023 से फैक्ट्री लाइसेंस खत्म कर दिया जाएगा. भाजपा ने संकल्प पत्र में दिल्ली में पॉल्यूशन कंट्रोल में सहयोग करने का भी वादा किया है.
Union Minister Shri @PiyushGoyal, State President Shri @adeshguptabjp, LOP Shri @RamvirBidhuri along with MPs are launching #BJPMCDSankalpPatra https://t.co/X09xtUjdVC
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 25, 2022