ddc vice chairman jasmine shah: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल से दिल्ली संवाद और डेवलपमेंट कमीशन (डीडीडीसी) के वाइस चेयरमैन के पद से जैस्मीन शाह को हटाने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि DDCD के वाइस चेयरमैन का पद दिल्ली सरकार के मिनिस्टर के पद के बराबर है।
बताया जा रहा है कि जैस्मीन शाह से ऑफिशियल व्हीकल और कर्मचारियों सहित सभी सुविधाएं और विशेषाधिकार तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए गए। इस संबंध में बीते कल शाम को निर्देश जारी किया गया था, जिसके अनुपालन में उपजिलाधिकारी, सिविल लाइंस ने 17 नवंबर देर रात DDC के दफ्तर परिसर को सील कर दिया।
Delhi LG VK Saxena asks CM Arvind Kejriwal to remove Jasmine Shah from the post of Vice Chairman of the Dialogue and Development Commission (DDC) for misusing his office for political purposes.
— ANI (@ANI) November 18, 2022
भारतीय जनता पार्टी के एमपी प्रवेश वर्मा की तरफ से सार्वजनिक पद के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाने वाली शिकायत के बाद जैस्मीन शाह को एलजी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने के एक माह पश्चात यह आर्डर आया है।
उपराज्यपाल सचिवालय को दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा BSES डिस्कॉम को दी जाने वाली बिजली सब्सिडी में कथित गड़बड़ी और विसंगतियों को लेकर एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि जैस्मीन शाह और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा एमपी एनडी गुप्ता के पुत्र नवीन गुप्ता ने बड़ा घोटाला किया है।
दिल्ली LG ने केजरीवाल को लिखा पत्र – जैस्मीन शाह को DDC के वाइस चेयरमैन पद से हटाने का दिया निर्देश pic.twitter.com/wMgGJnNmna
— News24 (@news24tvchannel) November 18, 2022