Delhi News: उपराज्यपाल ने सीएम को लिखी चिट्ठी,DDC के वाइस चेयरमैन पद से जैस्मीन शाह को हटाने के दिए निर्देश

ddc vice chairman jasmine shah: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल से दिल्ली संवाद और डेवलपमेंट कमीशन (डीडीडीसी) के वाइस चेयरमैन के पद से जैस्मीन शाह को हटाने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि DDCD के वाइस चेयरमैन का पद दिल्ली सरकार के मिनिस्टर के पद के बराबर है।

बताया जा रहा है कि जैस्मीन शाह से ऑफिशियल व्हीकल और कर्मचारियों सहित सभी सुविधाएं और विशेषाधिकार तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए गए। इस संबंध में बीते कल शाम को निर्देश  जारी किया गया था, जिसके अनुपालन में उपजिलाधिकारी, सिविल लाइंस ने 17 नवंबर देर रात DDC के दफ्तर परिसर को सील कर दिया।

भारतीय जनता पार्टी के एमपी प्रवेश वर्मा की तरफ से सार्वजनिक पद के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाने वाली शिकायत के बाद जैस्मीन शाह को एलजी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने के एक माह पश्चात यह आर्डर आया है।

उपराज्यपाल सचिवालय को दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा BSES डिस्कॉम को दी जाने वाली बिजली सब्सिडी में कथित गड़बड़ी और विसंगतियों को लेकर एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि जैस्मीन शाह और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा एमपी  एनडी गुप्ता के पुत्र नवीन गुप्ता ने बड़ा घोटाला किया है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles