Monday, March 31, 2025

Delhi News: छतरपुर में हिंदू एकता मंच की ओर से आयोजित महापंचायत में महिला ने शख्स की चप्पलों से की पिटाई, वीडियो वायरल

श्रद्धा मर्डर केस को लेकर दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में चल रही एक महापंचायत के दौरान मंच पर अचानक हिंसा भड़क गई। मंच पर पहुंची महिला ने एक आदमी पर चप्पलें बरसाना प्रारंभ कर दिया। बताया गया है कि श्रद्धा को न्याय दिलाने के लिए हिंदू एकता मंच की तरफ से इस महापंचायत का आयोजन किया गया था।

सूत्रों की मानें तो, मंगलवार यानी आज श्रद्धा वॉकर मर्डर केस  में न्याय  दिलाने के लिए दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में हिंदू एकता मंच की तरफ से एक महापंचायत आयोजित की गई थी । गौरतलब है  कि इसी छतरपुर क्षेत्र में श्रद्धा के 35 टुकड़े किए गए थे । महापंचायत को बेटी बचाओ फाउंडेशन की तरफ से भी समर्थन दिया गया था। वक्ता मंच पर खड़े होकर अपने विचार प्रस्तुत रहे थे। इसी दौरान अचानक मंच पर चप्पलें चलने लगीं।

बताया गया है कि इसी दौरान एक महिला अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए मंच पर गई थी। जैसे ही महिला ने माइक थामा तो मंच पर पहले से खड़े एक व्यक्ति ने उससे माइक छीनते हुए धक्का दे दिया। इस पर महिला ने आपा खो दिया। महिला ने अपनी चप्पल उतार पर उस व्यक्ति की पिटाई करना शुरू कर दी। घटनाक्रम देख मंच और लोगों में अफरा तफरी मच गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles