नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सीजीओ कॉम्पलेक्स में बुधवार यानी आज सुबह आग लग गई. यह आग सीजीओ कॉम्पलेक्स में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतोदय भवन की पांचवी मंजिल पर लगी है. मौके पर दमकल विभाग की लगभग 12 गाड़ियां पहुंची. लेकिन आग पर काबू न पाने के कारण अभी तक 24 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया है.
फायर ब्रिगेड के मुताबिक सुबह 8:34 पर उन्हें आग की कॉल मिली थी. जिस इमारत में आग लगी है वह 11 मंजिला बताई जा रही है. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले सामाजिक न्याय मंत्रालय के ऑफिस में लगी और देखते ही देखती आग ने पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया. राहत और बचाव कार्य के लिए ऊंची क्रेन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
शुरुआती जानकारी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ऐसी भी खबर है कि इस दुर्घटना में सीआईएसफ जवान भी घायल हुआ है. फिलहाल पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है.