Thursday, April 3, 2025

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा को लेकर की अंतर-राज्यीय बैठक

नई दिल्ली: दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा कड़ी करने व आतंकवाद संबंधी खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए अपने समकक्षों के साथ अंतरराज्यीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता की. 

इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, राजस्थान, चंडीगढ व जम्मू कश्मीर के शीर्ष अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लिया.

मेरठ (उत्तर प्रदेश) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, रोहतक (हरियाणा) के अतिरिक्त महानिदेशक, नोएडा व गुड़गाव के पुलिस आयुक्तों, रेवाड़ी के पुलिस महानिरीक्षक और उत्तराखंड के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने इस बैठक में हिस्सा लिया.

दिल्ली पुलिस के प्रमुख ने किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए किरायेदारों के सत्यापन, होटलों व अतिथिघरों में तलाशी जैसे रोकथाम उपायों और आतंकवाद निरोधक चौकसी व राष्ट्रीय राजधानी में हथियारों, अपराधियों व मादक पदार्थों के पहुंचने से रोकने के लिए सीमा पर तलाशी पर जोर दिया.

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट भेजा है. एजेंसियों को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकी ड्रोन के जरिए दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसी को लेकर अब एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को चौकन्ना किया है.

सुरक्षा एजेंसी ने आगाह किया है कि आतंकी 15 अगस्त से पहले खास तौर पर 5 अगस्त जिस दिन जम्मू कश्मीर से 370 हटी थी, इस दिन ड्रोन के जरिए दिल्ली में हमला हमले की कोशिश कर सकते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles