Delhi Police: कंझावला कांड के बाद अलर्ट मोड पर दिल्ली पुलिस, रोहिणी के DCP ने बनाई रणनीति

Delhi Police: कंझावला कांड के बाद अलर्ट मोड पर दिल्ली पुलिस, रोहिणी के DCP ने बनाई रणनीति

देश की राजधानी में कंझावला कांड के मद्देनजर रोहिणी जनपद के पुलिस उपायुक्त (DCP) गुरिकबाल सिंह सिद्धू ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने जिले के सभी इंस्पेक्टर लेवल के कर्मियों को रात की ड्यूटी के दौरान लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए कहा है। ये भी कहा है कि बिना उनकी इजाजत के थानों से बाहर नहीं जाना है।

DCP के मैसेज में पेट्रोलिंग, लोकेशन शेयरिंग और पुलिस स्टेशन में मौजूद तीन अहम बिंदु हैं जिन पर जोर दिया गया है। मैसेज में लिखा है कि सभी स्टेशन इंचार्ज (SHO), सभी थानों के इंस्पेक्टर इलाके  में पेट्रोलिंग ड्यूटी करेंगे और अपने लाइव लोकेशन को शेयर करेंगे।

कहा गया है कि कोई भी पुलिस अफसर (एसएचओ, एटीओ, ब्रावो) DCP  की इजाजत के बिना पुलिस थाना नहीं छोड़ेगा। पूरी रात ड्यूटी करने वाले एसओ अपनी पोजीशन अपडेट करेंगे। 12 बजे से 4 बजे के अतिरिक्त  एसएचओ, ब्रावो, एटीओ अपने स्थानों को अपडेट करना जारी रखेंगे।

Previous articleएयर इंडिया के विमान में महिला पर पेशाब करने वाला व्यक्ति पकड़ा गया, बेंगलुरु से हुआ अरेस्ट
Next articleMCD मेयर इलेक्शन को लेकर LG आवास के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन