Wednesday, April 2, 2025

लाला किला हिंसा मामला में दिल्ली पुलिस ने दायर की चार्जशीट, इनको बनाया गया है मुख्य आरोपी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला पर हुई हिंसा को लेकर तीस हजारी अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने दीप सिद्धू, इकबाल सिंह, मनिंदर मोनी और खेमप्रीत सहित 16 लोगों को आरोपी बनाया है. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में आरोपियों पर देशद्रोह, दंगा करना, हत्या की कोशिश और डकैती जैसी गंभीर धाराएं लगाई हैं. दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार्जशीट में दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना लाल किले की हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता हैं. इतना ही नहीं चार्जशीट में कई बड़े किसान नेताओं के नाम भी शामिल हैं.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को तीस हजारी अदालत में यह चार्जशीट दायर की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट करीब 3000 पेज की है, जिसमें से 250 पेज में ऑपरेशनल पार्ट है और इसी ऑपरेशनल पार्ट में यह लिखा है कि कैसे इस पूरी साजिश को रचा गया और फिर अंजाम दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में लक्खा सिधाना सहित 6 अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली और लाल किले में हुई इस हिंसा को लेकर कुल 48 मुकदमे दर्ज किए थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये सभी मुकदमे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और लोकल पुलिस ने दर्ज किए थे. जिनमें 150 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इन्हीं 43 मुकदमों में से यह एक मुकदमा है, जिसमें दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles