नई दिल्ली, एएनआई। सीएए और एनआरसी के विरोध में भड़काऊ भाषण देने वाले शरजील इमाम पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा कस चुका है। शनिवार को शरजील के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह के मामले में चार्ज शीट दाखिल कर दी है। आपको बता दें कि दिसंबर महीने में जेएनयू में पढ़ने वाले शरजील इमाम ने सीएए के विरोध में प्रदर्शन के दौरान जामिया और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में भाषण दिया था, जिसके चलते कई इलाकों में दंगे भड़के उठे थे।
Sharjeel Imam charge-sheeted for giving seditious speech & abetting riots in Jamia on 15th December 2019: Delhi Police pic.twitter.com/fUGjKnuLah
— ANI (@ANI) April 18, 2020
शरजील इमाम पर आरोप है कि 13 दिसंबर, 2019 को उसने अपने भाषण में देश को तोड़ने की बात कही थी। इस भड़काऊ भाषण के दो दिन बाद यानी 15 दिसंबर को दिल्ली के जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हिंसक प्रदर्शन हुआ था, जिसमें कई बसों को जला दिया गया था और सड़कों पर जमकर तोड़फोड़ की गई थी।
शनिवार को जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में दंगे भड़काने के मामले में देशद्रोह की धारा के तहत आरोप पत्र दायर किया। उधर, शरजील इमाम के वकील ने बताया कि यह चार्जशीट पुलिस ने 17 अप्रैल को दाखिल की है। उन्होंने कहा कि हम कानूनी प्रक्रिया के तहत अपनी लड़ाई लड़ेंगे।
ये था पूरा मामला
15 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ जामिया के छात्रों ने जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में विरोध मार्च निकाला था। इस दौरान भीड़ ने बड़े पैमाने पर दंगे, पथराव और आगजनी की थी। हिंसा के दौरान भीड़ ने कई सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ और आग लगा दी थी। जामिया और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में दंगे, आगजनी और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के कई मामले दर्ज किए गए थे। इस हिंसक प्रदर्शन में पुलिस कर्मी समेत आम लोग भी घायल हुये थे।