यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं। सामने आ रहा है कि दिल्ली पुलिस की टीम एक महिला पहलवान को लेकर उनके घर पहुंची है। इससे पहले बृजभूषण सिंह के खिलाफ इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस के सामने गवाही दी थी।
बताया जा रहा है कि जो महिला पहलवान बृजभूषण सिंह के घर गई है वो पहलवानों के धरने में शामिल एक बड़ा चेहरा रही है। पुलिस की सुरक्षा में महिला पहलवान WFI के पूर्व चीफ के घर पहुंची है। खबरों के मुताबिक 10 से 15 मिनट तक वो बृजभूषण के घर पर रही। दिल्ली पुलिस क्राइम रिक्रिएशन के लिए पहुंची है। हालांकि आधिकारिक तौर ये साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें भाजपा सांसद के घर लाने की वजह क्या थी? ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला पहलवान का इस तरह से बृजभूषण सिंह के घर पहुंचना क्या समझौते की कोई कोशिश है। साथ ही एक सवाल ये भी है कि नाबालिग महिला पहलवान का बयान बदलने से इसका कोई कनेक्शन तो नहीं।
दूसरी तरफ, इंटरनेशनल रेफरी जगबीर का एक बयान सामने आया है जिसमें वह बृजभूषण के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि WFI चीफ और उसके साथियों नशे में बच्चों के साथ गलत व्यवहार किया। हम सब 2013 में थाईलैंड गए हुए थे, तब पहली बार प्रेसीडेंट को इस तरह महिला के पीछे खड़ा हुआ देखा। हाल ही में 17 साल की नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शौषण के आरोपों को वापस ले लिया है। नाबालिग पहलवान के पिता ने भी इस बात की पुष्टि की है।