Wednesday, April 2, 2025

Delhi Police: 26 जनवरी से पहले दिल्ली में आतंकी साजिश का खुलासा, चार संदिग्धों की तलाश कर रही पुलिस

Delhi Police: गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी से पहले दिल्ली पुलिस ने देश राजधानी में आतंकी साजिश का खुलासा किया है। जहांगीरपुरी इलाके से बीते सफ्ताह अरेस्ट किए गए दो आतंकवादियों के अलावा चार अन्य संदिग्ध आतंकियों की तलाश कर रही है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार, संदिग्धों ने ड्रॉप-डेड मैथर्ड के जरिए पाकिस्तान से गोला बारूद प्राप्त किए। कहा गया कि संदिग्ध सोशल मीडिया ऐप के जरिए नापाक मुल्क पाकिस्तान में उपस्थित अपने सरगना के संपर्क में थे। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को उत्तराखंड में एक अज्ञात जगह पर हथियार बरामद हुए हैं, जिसकी पुष्टि की जा रही है।

गौरतलब है कि जनवरी के पहले हफ्ते में दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से दो आतंकियों को पकड़ा  गया था। पुलिस के मुताबिक, अरेस्ट किए गए दोनों आतंकवादियों को विभिन्न प्रदेशों में लक्षित हत्या  को अंजाम देने का काम दिया गया था। ताजा घटनाक्रम में दिल्ली पुलिस को मॉड्यूल में 8 लोगों के संलिप्त होने की जानकारी मिली है। पुलिस को इस वक्त भारत में चार संदिग्धों की संभावित मौजूदगी का शक है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles