Friday, April 4, 2025

दिल्ली में हिंसा जारी, 1 पुलिसकर्मी समेत अब तक 9 लोगों की मौत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फैली हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। तीसरे दिन भी हिंसा जारी है। हिंसा में अब तक 1 पुलिसकर्मी समेत 9 लोगों की मौत हो चुकी है। गृहमंत्री अमित शाह हालात को देखते हुए दो मीटिंग कर चुके हैं।  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी विधायकों और अफसरों के साथ आपात बैठक की। वे बाद में शाह के साथ बैठक में भी शामिल हुए।

देखें वीडियो- इवांका ट्रंप ने शादी के लिए बदला था धर्म

सोमवार को जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा में हुई हिंसा में 48 पुलिस कर्मी ओर 98 नागरिक घायल हो गए। इस इलाके में आग बुझाने पहुंचे तीन दमकल कर्मी भी घायल हो गए। हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ कर सात हो गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिंसा में छह नागरिक और दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल की जान चली गई।

देखें वीडियो- छोटे देश की मॉडल कैसे बनी मेलानिया ट्रंप

मौजपुर-बाबरपुर इलाके में सुबह से ही पथराव हो रहा है। इस इलाके में हालात  तरह तनावपूर्ण बने हुए हैं। । जिसमें चार से पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मौजपुर इलाके में रात भर दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई।

भजनपुरा में एक बार फिर दो गुटों में पत्थरबाजी हुई। पत्थरबाजी उस वक्त शुरू हुआ जब सीएए का समर्थन और विरोध करने वाले लोग आमने सामने आए। जिसके बाद दोनों गुटों में पत्थरबाजी हुई। तनाव पूर्ण माहौल के चलते वहां पर अर्द्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं।  इससे पहले भजनपुरा में बस समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles