महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ने 56 वर्ष पहले हिंदुत्व को ध्यान में रखकर शिवसेना की स्थापना की थी। अब चुनाव आयोग इस पर प्रश्न खड़े कर रहा है। यह महाराष्ट्र के लोगों के लिए बेहद चिताजनक हैं। राउत की यह प्रतिक्रिया चुनाव आयोग के उस आदेश के बाद आई है, जिसमें उसने शिंदे और उद्धव ठाकरे खेमे से शिवसेना में नेताओं की बहुमत साबित करने संबंधी पेपर मांगे हैं।
It's shocking for Maharashtra's people. Balasaheb Thackeray formed the party 56 yrs ago, thinking about Hindutva & EC is raising questions on his organisation. Delhi wants to destroy our party. Uddhav Thackeray is the only leader of Shiv Sena today: Sanjay Raut pic.twitter.com/a2NPpDVpMq
— ANI (@ANI) July 23, 2022