शिवसेना को बर्बाद करना चाहती है दिल्ली :संजय राउत

महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ने 56 वर्ष पहले हिंदुत्व को ध्यान में रखकर शिवसेना की स्थापना की थी। अब चुनाव आयोग इस पर प्रश्न खड़े कर रहा है। यह महाराष्ट्र के लोगों के लिए बेहद चिताजनक हैं। राउत की यह प्रतिक्रिया चुनाव आयोग के उस आदेश के बाद आई है, जिसमें उसने शिंदे और उद्धव ठाकरे खेमे से शिवसेना में नेताओं की बहुमत साबित करने संबंधी पेपर मांगे हैं। 

संजय राउत ने कहा कि आज उद्धव ठाकरे ही शिवसेना के अकेले नेता हैं। राउत ने  कहा कि दिल्ली हमारी पार्टी को बर्बाद करना चाहती है। वहीं चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह (रिजर्वेशन एंड एलॉटमेंट) आदेश 1968 के पैराग्राफ 15 के तहत दोनों पक्षों से पेपर मांगे हैं। इससे पहले शिंदे खेमे ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिवसेना का चुनाव चिन्ह धनुष-बाण खुद को दिए जाने की मांग की थी। इसके पीछे उन्होंने लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा में उपस्थित अपनी संख्या को आधार बनाया है।
आपको बता दें कि बीते माह शिवसेना के दो तिहाई विधायकों ने बगावत कर दी थी। एकनाथ शिंदे के अगुवाई में यह विधायक गुवाहाटी चले गए थे। इसके बाद कुछ दिनों के नाटकीय घटनाक्रम के तहत शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और सरकार गिर गई थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में सरकार बना ली थी। फिलहाल ठाकरे और शिंदे पक्ष में दल के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर मतभेद चल रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles