दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ जहां भीषण गर्मी पड़ रही है और हीटवेव के कारण लोगों की मौत हो रही है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पानी की किल्लतों का सामना कर रहा है। दरअसल पानी की मारामारी दिल्ली में इन दिनों देखने को मिल रही है। पानी का टैंकर देखते ही लोगों द्वारा लूटपाट मच जा रही है। सभी चाहते हैं कि उन्हें सबसे पहले पानी मिले। घंटों तक इंताजर करने के बाद लोगों को पानी मिल रहा है। लोगों का कहना है कि पहले टैंकर दो बार आता था तो पानी की कमी नहीं होती थी। लेकिन गर्मी बढ़ते ही जलबोर्ड ने टैंकर कम भेजने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली बोर्ड का टैंकर जो पानी पीने के लिए लाया है, हमने उसकी जांच की तो वह पानी मिट्टी से भरा हुआ है और पीने लायक नहीं है। लोगों का कहना है कि उन्हें गंदे पानी को पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बच्चे घर पर बीमार पड़े हैं। गंदा पानी पीने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है।