फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर पलटा ट्रक, 4 की मौत

फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर पलटा ट्रक, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। राजधानी के आनंद पर्वत इलाके में आधी रात फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों एक एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में एक बच्चे सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सभी मजदूर मध्य प्रदेश के टीकम गढ़ के निवासी बताए जा रहे है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू करवाया। हादसे के बाद ट्रक घायल ड्राइवर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आनंद पर्वत इलाके के पास बीती रात एक ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की जान चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस को MCD का एक ट्रक मिला, जो पलट गया था। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। मृतकों में एक बचचा भी शामिल है।

पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली से रोहतक जाने वाली रोड पर MCD का एक ट्रक अनकंट्रोल होकर सड़क निर्माण में जुट मजदूरों पर पलट गया है। बताया जा रहा है कि सभी घायल मजदूर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के रहने वाले है। इस घटना में ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है, लेकिन वह फरार चल रहा है। पुलिस मामले पर आगे की जांच कर रही है।

 
Previous articleराज कपूर के साथ रिश्ते पर एक्ट्रेस जीनत अमान ने खोले कई राज, बोलीं- देव साहब को ऐसा लगता था
Next articleMeerut Cold Store Accident: पूर्व MLA चंद्रवीर समेत 4 पर केस दर्ज, 7 लोगों की हुई थी मौत