Dell ने लॉन्च किया शानदार लैपटॉप, बेहद कम है कीमत!

लैपटॉप और पीसी निर्माता कंपनी Dell ने भारत में अपनी नई Alienware और Inspiron लैपटॉप सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरिज में कंपनी ने Alienware m18, Alienware x16 R1, Inspiron 16 और Inspiron 16 2-in-1 लैपटॉप को पेश किया है।

इन लैपटॉप में न सिर्फ नया डिजाइन आपको देखने को मिलेगा बल्कि इनकी सुपर फ़ास्ट परफॉरमेंस ग्राहकों को पसंद आएगी। Dell के नए Alienware m18 और x16 R1 को सबसे पहले CES 2023 में पेश किया गया है। लेकिन अब कंपनी ने इन्हें भारत में एक दम नए 13th Gen Intel Core प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 40 Series GPUs के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा Inspiron 16 सीरीज के लैपटॉप में आपको नया डिजाइन मिलेगा।

फीचर्स की बात करें तो Dell Alienware m18 और x16 R1 को खास गेमिंग लवर्स और हाई परफॉरमेंस यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। ये 13th Gen Intel Core प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 40 Series GPUs के साथ आते हैं। इनका डिजाइन भी इम्प्रेस करता है और इनमें काफी अच्छी क्वालिटी देखने को मिलती है। इन्हें Legend 3.0 डिजाइन के साथ लाया गया है, जिससे इन्हें इस्तेमाल करना आसान हो जाता है।

Alienware m18 में 165Hz (QHD) रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 9TB तक का स्टोरेज शामिल है। Alienware m18 की कीमत 3,59,990 रुपये से शुरू है। वहीं, Alienware x16 R1 को कंपनी ने भारत में 3,79,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

Dell Inspiron 16 और Inspiron 16 2-in-1 में 13th Gen Intel Core प्रोसेसर दिए हैं। ये 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन के साथ आते हैं। जिसकी मदद से केंटेंट/वीडियो देखने में मजा आएगा। Inspiron 16 में अप-फायरिंग स्पीकर और Inspiron 16 2-इन-1 में 2 फ्रंट-फायरिंग टेक्नोलॉजी वाले इनोवेटिव क्वाड स्पीकर, इसके अलावा इनमें फुल HD रिजलूशन कैमरा दिया गया है।

इनमें 13th Gen Intel Core प्रोसेसर और WiFi6e मिल रहा है। लैपटॉप LPDDR5 मैमोरी के साथ मिलेगा। लैपटॉप Inspiron 16 2-in-1 लैपटॉप 4K Ultra HD+ डिस्प्ले के साथ आता है।Inspiron 16 की कीमत 77,990 रुपये से शुरू होती है जबकि Inspiron 16 2-in-1 की कीमत 96,990 रुपये से शुरू है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles