श्रद्धा मर्डरकेस की जांच CBI से कराने की मांग, अधिवक्ता ने उच्च न्यायालय में दाखिल की याचिका

shradha murder case latest news: दिल्ली के एक अधिवक्ता ने श्रद्धा मर्डर केस की जांच को लेकर उच्च न्यायालय में अर्जी  दाखिल की है। दाखिल याचिका में दिल्ली पुलिस से CBI को श्रद्धा मर्डर केस की इन्वेस्टिगेशन ट्रांसफर करने की मांग की गई है। दाखिल की गई अर्जी में कहा गया है कि इस केस में दिल्ली पुलिस द्वारा जांच प्रशासनिक / कर्मचारियों की कमी के साथ-साथ पर्याप्त टेक्नोलॉजी और वैज्ञानिक उपकरणों की कमी के चलते प्रभावी ढंग से नहीं की जा सकती है। घटना तकरीबन छह माह पूर्व हुई थी।

 अर्जी में आगे कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा की गई इन्वेस्टिगेशन के छोटे और संवेदनशील विवरण मीडिया के जरिए से लीक किये गये हैं। किसी भी सामान की बरामदगी, अदालती सुनवाई आदि के स्थान पर मीडिया और अन्य सार्वजनिक व्यक्तियों की मौजूदगी केस में सबूतों और गवाहों के साथ छेड़छाड़ के समकक्ष है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने घटना स्थल की आजतक घेराबंदी भी नही की है, जहां पर प्रतिदिन आम लोग और पत्रकारगण  लगातार पहुंच रहे हैं।

 श्रद्धा के मर्डर के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट पुलिस आज करा सकती है। रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्पिटल में आरोपी का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने नार्को कराने के लिए रोहिणी स्थित FSL को निवेदन पत्र भेज दिया है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles