Youtuber Manish Kashyap: ‘सन ऑफ बिहार’ मनीष कश्यप…. बिहार का वो यूट्यूबर जिसके एक-एक वीडियो को लाखों-करोड़ों ब्यूज आते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से स्वघोषित पत्रकार मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं।
बिहार पुलिस कई दिनों से मनीष कश्यप को तलाश रही है। कहा जा रहा कि उसे पुलिस किसी भी समय अरेस्ट कर सकती है। फिलहाल मनीष कश्यप पुलिस से छुप रहा है। बार-बार अपनी जगह बदल रहा है।
सोशल मीडिया पर मौजूद अपने प्रोफाइल से कई कटेंट डिलीट कर रहा है,। फिर कुछ देर बाद दूसरा प्रोफाइल बनाकर सरकार और प्रशासन को चुनौती देता नजर आ रहा है।
यूट्यूबर मनीष कश्यप के बारे में रोज हजारों कंटेंट पोस्ट हो रहे हैं। बड़ी तादाद में लोग मनीष कश्यप को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेजने की मांग कर रहे हैं तो कई लोग उस पर हो रहे एक्शन को ही गलत बता बता रहे हैं। अपने वीडियो में बड़े-बडे़ अधिकारियों को हड़काने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप के पीछे पुलिस क्यों पड़ी है.
मनीष बिहार का एक यूट्यूबर स्वघोषित पत्रकार है। Sach Tak News के नाम से यूट्यूब पर इसका चैनल है। जिसके लाखों सैस्क्राइबर है। बिहार की छोटी-बड़ी घटनाओं और परेशानियों पर निडर रिपोर्टिंग करने से मनीष कश्यप ने अपने करियर का आगाज किया।
धीरे-धीरे लोग इसकी निडर रिपोर्टिंग के कायल होते गए और इंजीनियरिंग करने वाला मनीष कश्यप बिहार की पत्रकारिता जगत का उभरता हुआ सितारा बन गया।
दंगा भड़काने वाला मनीष कश्यप लड़चट बाबा
से मिल रहा है। फोटो खींचा रहा है। लेकिन पुलिस नहीं ढूंढ पा रही है। @bihar_police और @tnpoliceoffl से अनुरोध है कि बागेसरा को ही अरेस्ट करे उसी से पता पूछे।लात के डर से भूत जब मुंह खोल देता है तो यह कौन खेत का मूली है। pic.twitter.com/ZualykKKWV
— Alok Chikku (@AlokChikku) March 11, 2023