नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर हिंदुत्व पर कथित टिप्पणी के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पुस्तक के प्रकाशन, प्रसार और बिक्री को रोकने का आदेश देने की मांग की गई है।
अधिवक्ता विनीत जिंदल द्वारा वकील राजकिशोर चौधरी के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि खुर्शीद द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई किताब सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम में हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम जैसे कट्टरपंथी जिहादी दलों से की गई है।
यह टिप्पणी पुस्तक के पृष्ठ 113 पर द केसर स्काई नामक एक अध्याय में की गई है, जिसमें कहा गया है कि ISIS और बोको हराम के लिए हिंदू धर्म की समानता को एक नकारात्मक विचारधारा के रूप में माना जाता है जिसका हिंदू पालन कर रहे हैं और हिंदू धर्म हिंसक, अमानवी और दमनकारी है।
इससे पूर्व दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत में जिंदल ने खुर्शीद के विरुद्ध IPC की धारा 153,153A, 298 और 505 (2) के तहत FIR दर्ज करने की मांग की थी,