शामली में गन्ना किसानों का धरना प्रदर्शन जारी, बोले- मांगें नहीं पूरी की तो करेंगे धर्म परिवर्तन
उत्तर प्रदेश के शामली में किसानों का पिछले 5 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है. बता दें कि कलेक्ट्रेट पर बैठे किसानों का कहना है कि सरकार उनकी बात को सुन नहीं रही है. दरअसल गन्ना किसानों की मांग है कि पिछले साल के गन्ने की फसल के 80 करोड़ रुपये और इस साल की राशि का भुगतान किया जाए. किसानों ने भुगतान राशि नहीं मिलने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन किया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की ओर से लागू नियम के मुताबिक 14 दिन में किसानों को गन्ना राशि का भुगतान करना होता है. और 14 दिन से लेट होने पर मिल मालिक किसानों से ब्याज वसूलना शुरू कर देते हैं. हालांकि, अभी तो किसानों को ब्याज तो दूर पिछले साल का मूल भी नहीं मिला है. यही कारण है कि किसान पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे हैं. बावजूद इसके उनकी बात नहीं सुनी जा रही.
सिर मुंडवाकर विरोध जताया
धरना-प्रदर्शन के तीसरे दिन किसानों ने सिर मुंडवाकर विरोध जताया था. वहीं, चौथे दिन यानी शनिवार को मुस्लिम किसानों ने धरना स्थल पर ही नमाज पढ़ी. किसानों का कहना है कि गन्ना उगाने वाले किसान बहुत परेशान हैं. उनके पिछले सीजन का पैसा अभी तक नहीं मिला है. किसानों का कहना है कि सरकार ने 14 दिनों में गन्ने का भुगतान करने का वादा किया था लेकिन पैसा अभी तक नहीं मिला है. किसानों की परेशानी सिर्फ गन्ने तक ही सीमित नहीं है.
महापंचायत बुलाई जाएगी
उन्होंने बताया कि बछड़े खेत की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं. बिजली कंपनियां उनपर मुकदमा कर रही हैं. उनका कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो 21 जनवरी को सभी किसान शामली में एक महापंचायत बुलाएंगे. साथ ही किसानों ने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी तो पर हम धर्म परिवर्तन का कदम भी उठा सकते हैं.