Mulayam Singh Yadav Health Update: गुडगांव के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का हाल चाल जानने के लिए नेताओं का आना लगातार चल रहा है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी शुक्रवार यानी आज मेदांता पहुंचकर राम गोपाल यादव से भेटकर मुलायम सिंह की सेहत का हाल जाना. इसके साथ ही उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी बातचीत की.
हॉस्पिटल से निकलने के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि “मेदांता पहुंचकर मुलायम सिंह यादव जी के स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना और परिजनों से भेंटकर नेता जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की”. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के परिजनों को उन्होंने यूपी सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है. वहीं, अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि अब हालत ठीक है
बृजेश पाठक से जब सपा संरक्षक की स्थिति को लेकर के प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी हालात नाजुक है. डाक्टरों की एक टीम लगातार उन पर नजर रख रही है. वहीं, प्रोफेसर रामगोपाल यादव इसके लिए यूपी सरकार का शुक्रिया अदा किया . उन्होंने कहा कि नेता जी सबके नेता हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में उत्तर प्रदेश सरकार और आपका धन्यवाद जो सब एक साथ इस मौके पर खड़े हैं. इससे सियासत में एक बेहतर संदेश जाता है.
आज मेदांता पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी के स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना तथा परिजनों से भेंटकर नेता जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन हेतु कामना की।@yadavakhilesh pic.twitter.com/GMLJGoTHjd
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) October 7, 2022