डिप्टी CM केशव मौर्य ने कही बड़ी बात- मैं जातिगत सर्वे का समर्थन करता हूं, ये होनी चाहिए

डिप्टी CM केशव मौर्य ने कही बड़ी बात- मैं जातिगत सर्वे का समर्थन करता हूं, ये होनी चाहिए
यूपी में जातिगत जनगणना का मसला फिर से गरमाता जा रहा है। शुक्रवार यानी बीते कल उन्नाव पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जातिगत सर्वे को लेकर बड़ी बात कही है। मिडिया से मुख्तिब होते हुए उन्होंने कहा मैं जातिगत जनगणना के विरोध में नहीं हूं, बल्कि समर्थन में ही हूं। ये होनी चाहिए इसमें कोई समस्या नहीं है।
दरअसल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लम्बे वक्त से जातिगत सर्वे कराने  की मांग कर रहे है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है।
गौरतलब है कि एसपी चीफ अखिलेश यादव जाति की जनगणना को लेकर कहा कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए। देश के कई पॉलिटिकल पार्टी इसके पक्ष में हैं। सपा के विधायक, सांसद, गांव-गांव जाकर इस बात के लिए लोगों में जागरूकता लाएंगे। 

कुछ समय में दल का नेतृत्व गांवों में जाकर लोगों को इसके बारे में जागरूक करेगा, क्योंकि जब सर्वे होगा तभी संभव हो पाएगा कि विकास योजनाओं से लोगों को कैसे जोड़ें। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि सपा यह मुद्दा सदन में भी उठा सकती है।
Previous articleShri Guru Ravidas Jayanti: जालंधर में निकली शोभायात्रा, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिया हिस्सा
Next articleशीर्ष अदालत का अहम फैसला, दिल्ली AIIMS में होगी 20 वर्षीय अविवाहित इंजीनियरिंग छात्रा की डिलीवरी