Tuesday, April 1, 2025

तुर्की में फिर आया विनाशकारी भूकंप, रिएक्टर स्केल पर 6.4 तीव्रता मापी गई, 3 की मौत, 200 से अधिक जख्मी

Earthquake in Turkey: विनाश के एक बार फिर भूकंप के झटकों से तुर्की दहला है। तुर्की में  2 सफ्ताह बाद सोमवार यानी बीते कल देर रात को एक बार फिर से भूकंप के तेज झटकों का अनुभव किया गया। तुर्की के हैते प्रांत में 6.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए है। 

इससे कई बिल्डिंग्स को काफी क्षति हुई है। दक्षिणी हैते प्रांत में आए दो नए भूकंपों की वजह 3 लोगों की जान चली गई और 213 लोग जख्मी हो गए।

तुर्की में 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी जमीन से गहराई 17.9 किमी थी। 20 फरवरी को तुर्की में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी ज़मीन से गहराई मात्र 2 किलोमीटर थी। दरअसल, 14 दिन पूर्व ही तुर्की और सीरिया में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे, जिसमें 45 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

तुर्की के दक्षिणी हैते प्रांत में आए दो नए भूकंपों की वजह से 3 की मौत हो गई और 213 लोग जख्मी हो गए। पहला भूकंप 16.7 किमी की गहराई से आया था, जबकि दूसरा 2 किलोमीटर की गहराई पर था। दोनों को आसपास के क्षेत्रों में अनुभव किए गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles