मराठा समुदाय के लिए आज एक अच्छी खबर आई. दरअसल, महाराष्ट्र में राज्य के मराठा समुदाय ने अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से फडणवीस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रखा था. लेकिन अब उनकी मांग को पूरा कर दिया गया है. राज्य विधानसभा ने मराठा समुदाय को 16 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित कर दिया है.
Maratha reservation bill passed unanimously in Maharashtra legislative assembly, the bill has now gone to the upper house. pic.twitter.com/5nISNczjDx
— ANI (@ANI) November 29, 2018